आपसी रंजिश में चली गोली, एक की मौत एक घायल

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 12:54 PM (IST)

अंबालाजिले के थाना मुलाना क्षेत्र के गांव ब्राह्मणमाजरा के पास एक ढाबे के बाहर रविवार के देर रात गोलीबारी की गई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटनास्थल से आरोपी फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

आरोपियों इस वारदात को रविवार की रात करीब एक बजे अंजाम दिया है। इस वारदात में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मुलाना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना में मृत व्यक्ति का शव भी पोस्टमार्टम के लिए यहीं लाया गया है। मृतक की पहचना पहचान काका राणा निवासी मुलाना के रूप में हुई है।

आरोपी ने मृतक के सिर में मारी गोली

वहीं मिली जानकारी के अनुसार रविवार को देर रात ढाबे पर एक कार आकर रुकी, इसी दौरान मुलाना नंबर की एक और कार मौके पर आ कर रुकी। इस दौरान दोनों कारों में बैठे व्यक्तियों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई। इस दौरान वहां भीड़ लग गई और दोनों पक्षों को सोग समझाने- बुझाने लगे। लेकिन विवाद नहीं सुलझा। इतने में एक व्यक्ति ने रिवाल्वर निकालकर फायर कर दिया। एक गोली काका राणा के सिर में लगी, जबकि दूसरी गोली घायल व्यक्ति के पांव में लगी।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

वारदात के बाद मौके से आरोपी फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दोनों को मुलाना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डाक्टरों ने काका राणा को मृत घोषित कर दिया,  जबकि दूसरे घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। मामले में पुलिस आगामी वैधानिक कार्रवाई करने में जुट गई है।

          (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

Recommended News

static