भूना-कुलां-जाखल मार्ग पर बिना परमिट के चल रही निजी बस!

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 03:57 PM (IST)

कुलां(मोंगा): भूना-कुलां-जाखल मार्ग पर लगभग पिछले लगातार 2 महीनों से बिना परमिट के एक निजी बस को अवैध रूप से चलाया जा रहा है। बिना परमिट के अवैध रूप चलाई जा रही इस निजी बस ेके द्वारा टैक्स चोरी कर सरकार एवं विभाग को चूना तो लगाया जा ही रहा है लेकिन इसके साथ-साथ कानून व नियमों की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार यह निजी बस भूना-कुलां-जाखल मार्ग पर लगातार पिछले 2 महीनों से बिना परमिट के अवैध रूप से चल रही है।

बिना परमिट के अवैध रूप से चलाई जा रही इस निजी बस पर न तो बस का रूट नंबर दर्शाया हुआ है और न ही बस पर संचालित सोसायटी इत्यादि का नाम लिखा हुआ है। अवैध रूप से चल रही इस बस पर सरकार एवं विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों की भी पालना नहीं की जा रही है। हालांकि इस बस का परमिट न होते हुए बस के आगे धड़ल्ले से भूना-कुलां-जाखल का बोर्ड लगाकर व अवैध रूप से सवारियां भर हरियाणा सरकार एवं विभाग की पालिसी को दरकिनार किया जा रहा है।



धड़ल्ले से चलाई जा रही है निजी बस
ऐसा भी नहीं है कि बिना परमिट के अवैध रूप से इस बस को चोरी छिपे चलाया जा रहा है। इस बस को संचालकों द्वारा धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। कुलां स्टैंड पर भी यह बस लगभग आधा घंटा भर खड़ी रहती है और बस को सवारियों से भर जाने के बाद ही चलाया जाता है।

हो सकती है मिलीभगत
सवाल यह भी उठता है कि एक निजी बस जिसका अभी तक परमिट भी नहीं है। यह निजी बस लगभग पिछले 2 महीनों से लगातार बिना परमिट के ही धड़ल्ले से दौड़ाई जा रही है और संबंधित विभाग को इसकी खबर भी नहीं है। कहीं न कहीं इस पूरे मामले के पीछे मिलीभगत होने का अंदेशा तो साफ रूप से नजर आता है।

Shivam

Related News

कॉलेज के लिए बसें न चलने से आक्रोशित छात्राओं ने बस स्टैंड के मुख्य गेटों पर जड़े ताले, किया प्रदर्शन

हरियाणा में CM पद पर राव की दावेदारी को लेकर भाजपा में चल रही खींचतान आई सामने

नेता जी अंगूठा टेक हैं ?, कांग्रेस प्रत्याशी सुल्तान जडौला नहीं पढ़ पाए शपथ पत्र, रिटर्निंग ऑफिसर से बोले बस रहने दो जी

Haryana: जींद में नाबालिग को वधू बनने से बचाया, बिना दुल्हन लौटी बरात

नामांकन से पहले सुरजेवाला ने की विशाल जनसभा, आदित्य सुरजेवाला बोले- मेरे दादाा- पिता के दिखाए मार्ग पर विकास के रास्ते करेंगे स्थापित

फोगाट परिवार में फूटः सियासत में विनेश की एंट्री को बबीता ने बताया निजी च्वाइस, कहा- कामयाब हुए हुड्डा

राष्ट्रीय स्तर के गोल्ड विजेता खिलाड़ी का नहर से मिला शव, परिजनों ने निजी कोच पर लगाए आरोप

पुरानी रंजिश के चलते ट्यूबवेल ऑपरेटर पर चलाई गोली,  वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार

कांग्रेस हाईकमान को जेपी ने दी चुनौती...बिना टिकट बेटे का करवाया नामांकन, बोले- जरूर मिलेगा टिकट

भाजपा हाईकमान को राम बिलास शर्मा न दी चुनौती, बिना टिकट राव इंद्रीज व धर्मवीर की मौजूदगी में किया नामांकन