हादसा: अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी सरकारी बस, 20 सवारियां घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 12:46 PM (IST)

कुरूक्षेत्र( रणदीप): मंगलवार की सुबह अम्बाला हिसार रोड पर भिवानी डिपो की सरकारी बस गांव मलिकपुरा के समीप अचानक सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। इस दौरान 15 से 20 यात्री घायल हो गए हैं जिनको स्थानीय लोगो की मदद से एंबुलेंस से सरकारी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की आज सुबह भिवानी डिपो की सरकारी बस तोशाम से चंडीगढ़ जा रही थी अचानक गाँव मलिकपुरा के समीप ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से नीचे जाकर पलट गई। 

उन्होंने कहा कि लगभग 15 से 20 यात्री घायल हुए हैं जिनको स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस का प्रबंध करके सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है आगे जो भी कार्रवाई बनती है वह की जाएगी। वहीं दुर्घटना में घायल हुए लोगों का कहना है कि सामने ट्रक आने की वजह से बस के ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन बस अधिक गति के चलते ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क से नीचे जाकर बस पलट गई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static