CNG पम्प की सुविधा के बिना ही खरीद ली थी बसें : पंवार

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2017 - 08:45 AM (IST)

सोनीपत(पवन राठी):रोडवेज में सी.एन.जी. बसों को लेकर पूर्व सरकार ने अदूरदर्शिता अपनाई थी। पहले सरकार को सी.एन.जी. पम्प स्थापित करने थे और बाद में बसें खरीदनी थीं लेकिन पूर्व सरकार ने पहले ही बसें खरीद लीं। भाजपा सरकार इस गलती को सुधारने की कोशिश कर रही है और सी.एन.जी. पम्पों को लेकर पैट्रोलियम मंत्रालय से बात की जा रही है। यह बात डी.सी. कार्यालय में पत्रकारवार्ता करते हुए परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कही।

उन्होंने कहा कि सरकार रोडवेज बसों की कमी दूर करने के लिए कारगर कदम उठा रही है। जी.एस.टी. के कारण बसों की खरीददारी में कुछ समय के लिए प्रभावित हो गई थी परंतु अब जल्द नई बसें खरीदकर इनकी कमी दूर की जाएगी। वर्कशॉप में कर्मचारियों की कमी से संबंधित सवाल पर पंवार ने कहा कि पिछली सरकारों में कर्मचारियों की भॢतयां नहीं की गई, परंतु वर्तमान सरकार द्वारा 869 तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती जल्द पूरी कर ली जाएगी। 

उन्होंने कहा कि अगर कोई चालक मोबाइल पर बात करता है तो उसका फोटो खींचकर उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेजें। पंवार ने कहा कि प्रदेश की जेलों को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए सभी जेलों में 65 करोड़ रुपए की लागत से जैमर लगाए जाएंगे। इसकी अनुमति के लिए मुख्यमंत्री को फाइल भेजी है। इस दौरान राजीव जैन भी मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static