हरियाणा गवर्नेंस रिफॉर्म अथॉरिटी को मंजूरी, HUDA का नाम अब HSVP, कैबिनेट के बड़े फैसले

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2017 - 02:57 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो):मनोहर लाल कैबिनेट की आज चंडीगढ़ में अहम बैठक हुई। इस बैठक में 42 एजेंडों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने बैठक में हुई चर्चा के बारे में जानकारी दी। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर मुहर लगी। सरकार ने जम्मू के कुपवाड़ा में शहीद मंदीप सिंह के भाई को नौकरी देने का फैसला किया है। इसके साथ ही नूंह से लेकर राजस्थान बॉर्डर तक बनने वाली सड़क के निर्माण को भी मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा बैठक में टीचर्स रूल संशोधन को भी मंजूरी दी गई है और स्वास्थ्य विभाग के मास मीडिया को डी.पी.आर. में समायोजित करने पर भी फैसला हुआ है।

कैबिनेट की बैठक में हरियाणा विकास प्राधिकरण यानि हुडा के नाम को बदलकर HSVP कर दिया गया है। इसके साथ ही नरेला से लेकर कुंडली तक मेट्रो विस्तार को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। हरियाणा गवर्नेंस रिफॉर्म अथॉरिटी को भी हरियाणा सरकार ने मंजूरी दे दी है। चंडीगढ़ में हुई इस बैठक में सीएम मनोहर लाल समेत मंत्रिमंडल के सभी मंत्री मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static