एलएसपी-बीसपी प्रत्याशी राजबाला को पुलिस ने रोड जाम करने के आरोप में हिरासत में लिया

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 09:48 PM (IST)

सोनापत (पवन राठी): सोनीपत लोकसभा की एलएसपी-बीजपी की प्रत्याशी राजबाला को सोनीपत पुलिस ने रोड जाम करने के आरोप में हिरासत में लिया है। जिसके बाद से सोनीपत की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। दरअसल समालखा में सोनीपत के गांव कमासपुर के युवक संदीप की हत्या कर दी गयी थी। हत्या के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एनएच-44 को जाम कर दिया। जिसके चलते बसपा की प्रत्याशी ने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया।

PunjabKesari, BSP, LSP, Loksabha, Election

राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम होते देख पुलिसकर्मियों ने ना सिर्फ ग्रामीणों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया। जिसमें  इस प्रदर्शन की में शामिल हुई राजबाला को भी पुलिस की लाठियों का सामना करना पड़ा। दरअसल मामला पानीपत के समालखा का है, जहां पर बीते दिन संदीप नामक युवक की कुछ अज्ञात लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद से आरोपी फरार गए। संदीप सोनीपत के कमासपुर का रहने वाला है। हत्या के बाद से परिजन और ग्रामीनों में गुस्से का माहौल है।

PunjabKesari, BSP, LSP, Loksabha, Election

शव के पोस्टमार्तम के बाद जब गांव में लाया गया तो ग्रामीणों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया, जिसके बाद से जिला पुलिस हरकत में आई, और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान बसपा-एलएसपी की प्रत्याशी राजबाला भी रोडजाम के समर्थन में पहुंची, जहां उन्हें भी पुलिस की लाठियों का सामना करना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने राजबाला सहित रोड जाम करने वाले कई लोगों को हिरासत ने लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Related News

static