'एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ अन्याय हो रहा, तो आम आदमी के साथ क्या होगा', IPS Suicide Case पर बोले कैप्टन अजय यादव
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 07:51 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि डीएसपी वाई पूरण सिंह प्रकरण में सिर्फ बयानबाज़ी नहीं, बल्कि न्याय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि “IPS की पत्नी को अधिकार और न्याय चाहिए।” कैप्टन यादव शनिवार को रेवाड़ी के गांधी चौक स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे थे।
कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग की आवाज़ को बुलंद करना कांग्रेस का कर्तव्य है। उन्होंने डीएसपी वाई पूरण सिंह की आत्महत्या पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक उच्च अधिकारी को जाति के नाम पर प्रताड़ित किया गया और उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
कैप्टन यादव ने कहा, “जब एक वरिष्ठ अधिकारी को ही न्याय नहीं मिलेगा तो आम आदमी कैसे अपने अधिकारों की रक्षा कर पाएगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की घटना गलत है, लेकिन इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री द्वारा सिर्फ एक ट्वीट कर पल्ला झाड़ लेना उचित नहीं है। यह मामला संवेदनशील है और इसमें सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।
कैप्टन यादव ने बताया कि कांग्रेस सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर कल विरोध प्रदर्शन करेगी ताकि डीएसपी वाई पूरण सिंह को न्याय दिलाने की मांग को मजबूती से उठाया जा सके। कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सीमा धमीजा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। समारोह के दौरान महिला सशक्तिकरण और संगठन को मजबूत करने पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)