दर्दनाक हादसा: जयपुर से डेड बॉडी लेकर लौट रहे परिजनों की कार रोहतक में ट्रक से टकराई, 3 की मौत
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 10:38 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा के रोहतक जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गांव खरकड़ा के पास 152डी फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान 24 वर्षीय कीरत पुत्र सुरेंद्र, 61 वर्षीय कृष्णा पत्नी रामधन, निवासी गांव भागखेड़ा (जिला जींद) और 27 वर्षीय सचिन पुत्र दलवीर, निवासी गांव जागसी (जिला सोनीपत) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार सभी लोग जयपुर से अपने एक रिश्तेदार का शव लेकर गांव लौट रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं घायल को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।