सब्जी खरीदकर घर लौट रहे व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर, अस्पताल में मौत
punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 11:40 AM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले के सेक्टर-25 बाईपास पर एक सड़क हादसा हो गया जहां सब्जी खरीदकर घर लौट रहे युवक को कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। लोगों ने उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी ने बताया कि वह पिछले 18 साल से सेक्टर 25 पार्ट-2 पानीपत में एक फैक्टरी में किराए पर रहते हैं। उसके पति उसी फैक्टरी में चौकीदार के रूप में नौकरी करते हैं। वह अपने पति के साथ सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार आई और उसके पति को टक्कर मार दी। पीड़िता ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और एक बेटी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बस ने पांच वाहनों को मारी टक्कर, पुलिस ने पकड़ा तो नशे में धुत चालक ने बीच सड़क कर दी पुलिस की पिटाई
