वायरिंग में शॉर्ट-सर्किट के कारण कार में लगी आग, बाल-बाल बचे 2 भाई

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 09:17 AM (IST)

भिवानी (पंकेस) : दादरी जिला के गांव इमलोटा के समीप बुधवार को कार में आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार किसी को भी नुक्सान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव भागवी निवासी सुरेंद्र सिंह भाई के साथ कार में सवार होकर अपनी बहन के घर किसी मांगलिक आयोजन में शिरकत करने के लिए गांव बहराणा जा रहे थे। कार को सुरेंद्र चला रहा था।

इसी बीच जब वे गांव इमलोटा के समीप पहुंचे। तभी, सुरेंद्र को कार में कुछ जलने के बदबू महसूस हुई, इसके कुछ ही देर बाद कार से धुआं उठने लगा। आनन-फानन में सुरेंद्र ने गाड़ी रोकी और अपने भाई सहित कार से बाहर निकला जिसके तुरंत बाद कार आग लपटों में घिर गई।

मौके पर मौजूद गांव इमलोटा निवासी एक व्यक्ति ने आग लगने की सूचना दादरी फायर विभाग को दी। जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से आग में जलकर नष्ट हो चुकी थी। सुरेंद्र के अनुसार गाड़ी में वायरिंग की शॉर्ट-सॢकट के चलते आग लगी है। जिससे उससे लाखों का नुक्सान हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static