प्रदर्शनकारियों ने महिला की कार का शीशा तोड़ा, केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 11:28 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) :  सेना में अहीर रेजिमेंट बनाए जाने की मांग को लेकर रविवार को किए गए प्रदर्शन में कुछ शरारती तत्वों ने एक महिला की गाड़ी को रुकवाकर उसका शीशा तोड़ दिया। जिस वक्त प्रदर्शनकारियों ने गाड़ी पर हमला किया उस वक्त महिला बुरी तरह से घबरा गई। गनीमत यह रही कि महिला को कोई चोट नहीं आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया। शिवाजी नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

दरअसल, रविवार को अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर गुड़गांव में अधिकार रैली निकाली गई। इस दौरान खेड़कीदौला टोल प्लाजा से इफ्को चौक तक लोगों ने जाम लगाया। इस दौरान एक महिला अपनी आई-20 गाड़ी लेकर डीएलएफ फेज-3 के लिए राजीव चौक की सर्विस लेन से जा रही थी। इस दौरान प्रदर्शनकारी अचानक उनकी गाड़ी के सामने आ गए और उन्हें रुकवा लिया। महिला ने बार-बार उनसे जाने देने के लिए अनुरोध किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। अचानक प्रदर्शनकारी गुस्से मेंं आ गए और उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया और शीशे तोड़ दिए। इस घटना में महिला बुरी तरह से घबरा गई। गनीमत यह रही कि महिला को कोई चोट नहीं आई है। महिला की शिकायत पर पर शिवाजी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static