कार ने साइकिल से जा रहे कारोबारी को कुचला, मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 09:47 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): डीएलएफ फेज-2 इलाके में बुधवार सुबह साइकिलिंग के लिए निकले कारोबारी को तेज रफ्तार दिल्ली नंबर की सेंट्रो कार ने कुचल दिया। आनन-फानन में बिजनेसमैन को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


हादसा गुरुग्राम के पॉश इलाके डीएलएफ-2 का है। जब कारोबारी डीएलएफ-2 निवासी 58 वर्षीय अमिताभ जैन रोजाना की तरह सुबह साइकिलिंग करने निकले। इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि सडक़ के एक किनारे साइकिल से जा रहे अमिताभ जैन को पीछे से आ रही सेंट्रो कार तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर सडक़ पर गिर जाते हैं। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से सेंट्रो समेत फरार हो गया। हादसे के बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है और उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी, लेकिन हादसा देखकर लग रहा है कि उसकी साइकिल को जानबूझकर टक्कर मारी गई है। पूरी वारदात नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अमिताभ जैन मेडिसिन का बिजनेस करते थे। लेकिन पिछले करीब 3-4 साल से उन्होंने काम छोड़ा हुआ है और अपने घर पर रहते थे। उनका करीब 10 साल पहले लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था। वह दो बच्चों का पिता था। जिनमें बेटा लंदन में कार्यरत है। जबकि बेटी बेंगलुरु एमएनसी में जॉब करती है। पत्नी सरकारी जॉब से रिटायर्ड है।
 

मामले में पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक हत्या की आशंका या ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है और मामले की जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static