बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली से मिलने जा रहे युवकों पर कार सवारों ने चलाई गोलियां, घटना सीसीटीवी में कैद

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 05:35 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत में कार सवार युवकों पर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। मंगलवार शाम नेशनल हाईवे-44 पर गांव कुराड़ बाईपास के पास गाड़ी के आगे कार रोककर खिड़की खुलवाने की कोशिश की। जब गाड़ी सवारों ने खिड़की नहीं खोली और भागने लगे तो हमलावरों ने गोलियां चला दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिली है।

PunjabKesari

युवक गांव बड़ौली में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली से आए थे मिलने 

घटना की जानकारी देते हुए हिसार निवासी रिंकू ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ मंलगवार को गांव बड़ौली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली से मिलने आए थे। रास्ते में जब वह कुराड़ बाईपास पर पहुंचे तो एक बलेनो कार उनकी गाड़ी के सामने आकर रुकी। उसमें 3-4 युवक सवार थे। कार से 2 युवक नीचे उतरकर आए। उनमें एक के हाथ में पिस्तौल थी। उसने उनकी गाड़ी के पास आकर खिड़की खुलवाने की कोशिश की। तो उन्होंने हाथ में पिस्तौल देखकर खिड़की नहीं खोली। इस पर युवक ने शीशे पर पिस्तौल के बट मारने शुरू कर दिए। जिससे वह गाड़ी को पीछे लेकर भागने लगे तो उसने गोलियां चला दी। गोली आगे के शीशे में लगी, जिससे शीशा टूट गया। गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी।

PunjabKesari

कुछ दूर हमलावर उनके पीछे भी आए

उसके बाद वह गाड़ी लेकर आगे की तरफ भाग निकले। कुछ दूर हमलावर उनके पीछे भी आए, लेकिन वह पकड़ हम भागने में कामयाब रहे। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस की 2 टीमें गठित

मामले की जानकारी देते हुए मुरथल थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि हिसार के रहने वाला रिंकू बडोली गांव में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली से मिलने जा रहा था गोहाना बाई पास रोड पर उनकी गाड़ी पर फायरिंग हुई है। कार सवार अज्ञात बदमाशो ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की 2 टीमों को गठन कर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जल्द ही इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static