दुकान के बाहर खड़ी कार चोरी, चोर ने महज 7 मिनट में दिया घटना को अंजाम
punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 01:42 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में चोरों के कितने हौसले बुलंद है। इसका अंदाजा आए दिन बढ़ती चोरी की घटनाओं से लगाया जा सकता है। चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां चोरों ने गोहाना के मेन बाजार में दुकान के पास खड़ी सेंट्रो कार को मात्र सात मिनट में चोरी कर चोर गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने इस मामले में कार मालिक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महज 7 मिनट में कार चोरी कर फरार हुआ चोर
गोहाना के मेन बाजार के रहने वाले युवक हर्ष बजाज ने बताया कि उसने कल रात को करीब 9 बजे अपनी सेंट्रो कार घर के पास ही गली में दुकान के बाहर कार खड़ी की थी, लेकिन सुबह देखा तो उसकी कार वहां नहीं थी। आस-पास में दुकानदारों के पास पूछने के बाद जब उसकी कार का कुछ पता नहीं चला, तब दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया तो एक युवक तीन बजकर 32 मिनट पर आया और महज सात मिनट में उसकी कार चोरी कर ले गया। दुकानदारों की मानें तो बाजार में पुलिस गस्त व चौकीदार होने के बावजूद चोर इतनी आसानी से कार चोरी कर ले गया। इससे देख कर लगता है कि चोरों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है।
एसएचओ नीरज कुमार ने बताया कि मेन बाजार से एक पुराने मॉडल की सेंट्रो कार चोरी होने की कम्प्लेन आई है। इस मामले में सीसीटीवी भी सामने आई है जिसमें एक युवक कार चोरी करते हुए नजर आ रहा है। जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)