जनसंचार की डिग्री में करियर की असीमित संभावनाएं : रणबीर सांगवान

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 09:09 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : पत्रकारिता एवं जनसंचार एक ऐसा विषय है जो विद्यार्थियों के जीवन में सफलता के अनेक रास्ते खोलता है। इस विषय में डिग्री हासिल करने के बाद विद्यार्थी के सामने करियर बनाने के अनेक विकल्प मौजूद होते हैं। विद्यार्थी बतौर पत्रकार, जनसंपर्क कर्मी, कंटेंट राइटर, फिल्मी उद्योग, राजनीतिक विशेषज्ञ, स्तंभकार, विजुअल एडिटर, एडवरटाइजमेंट आदि क्षेत्रों में अपना करियर चुन सकता है।

यह अहम बातें सीडीएलयू सिरसा के पत्रकारिता विभाग में आयोजित एक कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर रणबीर सिंह सांगवान ने विद्यार्थियों के समक्ष कही।

यूनिवर्सिटी के जेएमसी विभाग में आयोजित इस अहम कार्यशाला के में पीएचडी शोधार्थियों के अलावा विद्यार्थी भी मौजूद थे। ‘डिजिटिल पब्लिक रिलेशंस’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में रणबीर सिंह ने बताया कि वर्तमान डिजिटल दौर में जनसंपर्क का कार्य किस प्रकार से बदला है और सरकार द्वारा जनहित की योजनाओं व अहम सूचनाओं को जनता तक त्वरित व प्रभावपूर्ण तरीके से पहुंचाने के लिए डिजिटल माध्यमों का कैसे इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं व विशेषताओं की पहचान करते हुए अपने अंदर मौजूद शौक को कला के रूप में तब्दील करना चाहिए और उसी में करियर बनाना चाहिए। विद्यार्थियों को डिग्री की पढ़ाई के दौरान ही यह पहचान कर लेनी चाहिए कि उनके अंदर पत्रकार, पीआर कर्मी, विज्ञापन कर्मी, राइटर, एडिटर, विश्लेषक, फिल्मकार आदि किस फील्ड को लेकर रचनात्मकता भरी हुई है और फिर अपनी स्किल को तराशते हुए करियर का निर्माण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मास कम्युनिकेशन की डिग्री के बाद सरकारी व निजी दोनों ही क्षेत्रों में करियर बनाया जा सकता है। निजी व सरकारी क्षेत्र में ब्रेक ना मिलने तो भी स्वयं का मीडिया प्लेटफॉर्म शुरु कर सकता है।

इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ अमित सांगवान ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक के दिशा निर्देशन में विभाग विद्यार्थियों के हित से जुड़ी गतिविधियों को निरंतर आयोजित कर रहा है और इसी कड़ी में यह अहम कार्यशाला आयोजित की गई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static