मौसम के बदलाव में लापरवाही कही पड़ न जाए भारी, बरते ये जरुरी सावधानियां
punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 03:02 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : मौसम में बदलाव के कारण अब सुबह घने कोहरे की चादर छाने लगी है। लगातार बदल रहे मौसम में लापरवाही भी शरीर पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में चिकित्सकों ने इस मौसम में बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है।
रादौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डॉ. विजय परमार ने कहा कि जिस प्रकार मौसम लगातार करवट ले रहा है, इसको लेकर सभी को सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विशेषकर सर्दी के मौसम में बच्चों, बुजुर्गों व किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को अपने खानपान से लेकर अपनी दिनचर्या में मौसम के अनुसार बदलाव करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वक्त अस्पताल में ज्यादातर ठंड लगने से संबंधित बीमारियों के मरीज इलाज के लिए आ रहे है। विजय परमार ने कहा कि ऐसे मौसम में अस्थमा के मरीजों को सुबह के समय सैर करने से भी बचना चाहिए। इसके लिए उन्हें दोपहर को धूप के समय में ही सैर करनी चाहिए।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)