3 एसडीएम व 2 क्लर्कों के खिलाफ मामला दर्ज, मिलकर करते थे ये काम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 02:21 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश): फतेहाबाद में नियमों की अनदेखी कर वाहनों का पंजीकरण करने के गोरखधंधे का बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में जिला में एसडीएम रह चुके 3 एचसीएस अधिकारियों के साथ-साथ 8 लोगों पर धोखाधड़ी करने जैसी संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला सीएम फ्लाइंग टीम की शिकायत पर दर्ज हुआ है। 

इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाषचंद्र ने बताया कि सीएम फ्लाइंग सेल के एक सब इंस्पेक्टर द्वारा शहर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसमें वाहनों के रजिस्ट्रेशन में अनियमितता बरतने और नियमों के विरूद्ध जाकर वाहनों के पंजीकरण करने के आरोप लगाए गए हैं। इनमें राज्यों से बाहर के वाहनों का भी फतेहाबाद में पंजीकरण किया जाना शामिल है।

उन्होंने बताया कि सीएम फ्लाइंग की शिकायत मिलने के बाद तीनों तत्कालीन अधिकारियों और वाहन पंजीकरण में कार्यरत क्लर्कों सहित 8 लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static