किसानों पर दर्ज केस हों खारिज, गिरफ्तार नेताओं को किया जाए रिहा : हुड्डा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 08:42 AM (IST)

चंडीगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन में गिरफ्तार किए गए नेताओं को तुरंत रिहा करने और तमाम किसानों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने ये केस वापस नहीं लिए तो हमारी सरकार बनते ही सभी केसों को खारिज किया जाएगा। हुड्डा ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से हर वर्ग को अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने का अधिकार है। किसानों को गिरफ्तार करके या उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाकर उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता। जिस तरह हरियाणा सरकार के आदेश पर पुलिस ने घरों में घुसकर सोते हुए किसानों को गिरफ्तार किया, वो पूरी तरह निंदनीय है। 

हुड्डा ने मुख्यमंत्री के उस बयान की भी निंदा की है जिसमें मुख्यमंत्री ने किसानों पर आंसू गैस और वाटर कैनन के इस्तेमाल को मामूली कार्रवाई बताया था। हुड्डा ने कहा कि महामारी के इस दौर में कड़कड़ाती ठंड और खुले आसमान के नीचे अपना घर छोड़कर निकले किसानों पर पानी की बौछारें बरसाना मामूली नहीं, बल्कि अमानवीय कार्रवाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static