9 साल पुराने फर्जीवाड़े में रोडवेज के पूर्व जीएम सहित 5 पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 12:45 PM (IST)

रेवाड़ी(वधवा): सी.एम. उडऩदस्ता पंचकूला के निरीक्षक ने हरियाणा रोडवेज रेवाड़ी डिपो के पूर्व महाप्रबंधक सहित 5 अधिकारियों के खिलाफ फर्जी बिलों द्वारा 6.40 लाख रुपए की धोखाधड़ी व साजिश रचने का केस शहर थाना में दर्ज कराया है।

सी.एम. उडऩदस्ता के निरीक्षक ने केस दर्ज कराया है कि रेवाड़ी के पूर्व महाप्रबंधक ओमप्रकाश बिश्रोई, पूर्व लेखाधिकारी रेवाड़ी रविंद्र धींगड़ा, पूर्व वक्र्स मैनेजर रेवाड़ी शेर सिंह, पूर्व स्टेशन अधीक्षक रेवाड़ी कर्ण सिंह व क्लर्क चंद्रप्रकाश हाल नियुक्ति दादरी डिपो ने वर्ष 2010-11 में विनायक स्टील नामक फर्म के फर्जी बिलों को असली बिल बनाकर विभाग को 6,39,600 का चूना लगाया और साजिश में शामिल रहे। शहर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी व साजिश रचने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static