पति की पूर्व प्रेमिका ने कराया महिला पर केस दर्ज तो उठाया ये खौफनाक कदम
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 07:55 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): न्यू कॉलोनी थाना एरिया के सेक्टर-7 एक्सटेंशन में एक महिला कंपनी कर्मी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और एफएसएल व फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, गुड़गांव के सेक्टर-7 एक्सटेंशन निवासी शिवांगी (29) उद्योग विहार स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। शिवांगी ने करीब एक साल पहले हर्षित जिंदल से प्रेम विवाह किया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि शिंवागी को अपने पति के मोबाइल में उसकी पूर्व प्रेमिका का फोटो मिल गया था। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि शिवांगी ने उक्त लड़की का फोटो साेशल मीडिया पर डाल दिया था।
इसके बाद उक्त लड़की ने साइबर पुलिस को शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद शिवांगी परेशान रहने लगी थी और पति-पत्नी के बीच झगड़ा भी हुआ था। बीती रात को पति-पत्नी दोनों अलग-अलग कमराें में सोये थे। सुबह जब पति हर्षित ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से आवाज नहीं आई। इसके बाद हर्षित ने कमरे में झांककर देखा तो शिवांगी का शव फंदे से लटका मिला।
मृतका के मायके वालों का आरोप है कि हर्षित 10 लाख रुपये की मांग कर रहा था। जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि पुलिस के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतका शिवांगी के मायके वालों की शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ दहेज व परेशान करने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।