दंपति पर फायरिंग करने का मामला: लोगों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 04:20 PM (IST)

रोहतक(दीपक): रोहतक जिले के बहुअकबरपुर गांव में बाइक सवार तीन युवकों ने पति पत्नी को गोली मार दी। इसमें पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर घायल हो गई। इससे ग्रामीणों में रोष पनपा हुआ है। ग्रामीणों ने आज शव को नेशनल हाईवे नंबर 9 पर रखकर जाम लगा दिया है। लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है। लोगों को शांत करवाने के लिए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। 

PunjabKesari, haryana

बता दें कि कल गांव के ही युवकों ने पति पत्नी पर फायरिंग की थी। जिसमें पति की हुई थी मौत जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और इस बारे में ग्रामीणों से भी पूछताछ की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static