लखबीर हत्याकांड: 7 दिनों के लिए आरोपी निहंग को भेजा गया पुलिस रिमांड पर

punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 02:36 PM (IST)

सोनीपत(संजीव दीक्षित): सिंघु बॉर्डर पर हुई पंजाब के लखबीर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने आज आरोपी निहंग सर्वजीत सिंह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 7 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले को एससीएसटी एक्ट भी जोड़ा गया है। इसके साथ ही अब इस मामले की जांच डीएसपी द्वारा की जाएगी। फिलहाल आरोपी से साथियों का पता लगाने के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। 

PunjabKesari
सूत्रों के मुताबिक इस निर्मम हत्याकांड मामले में अभी कई और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। आज दोपहर तक हरियाणा पुलिस बड़ा खुलासा भी कर सकती है। एक तरफ पुलिस जांच कर रही है तो दूसरी ओर हत्या का ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, जिसमें सिंघु बॉर्डर को खाली करवाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि इस मामले की जल्द से जल्द सुनवाई होनी चाहिए।

PunjabKesari

गौर रहे कि कल सिंघु बार्डर पर एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं उसकी हाथ और पैर काट कर निहंगों ने उसे वहीं लगे बैरीकेड के साथ उल्टा लटका दिया था। निहंग सिंहों द्वारा बताया जा रहा है वह श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के करने के लिए आया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static