डॉक्टर द्वारा सुसाइड का मामला, HOD की गिरफ्तारी को लेकर हड़ताल जारी

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 03:57 PM (IST)

रोहतक(दीपक): पी.जी.आई.एम.एस. रोहतक में एक डॉक्टर द्वारा सुसाइड मामले में जूनियर डॉक्टर की हड़ताल आज दूसरा दिन भी जारी रही। डॉक्टर्स की मांग है आरोपी एच.ओ.डी. की गिरफ्तारी होने के साथ-साथ मृतक डॉक्टर के परिजनों को मुआवजा दिया जाए और वीसी अपने पद से त्याग पत्र दे। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तक यह हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल पर बैठे जूनियर्स डॉक्टर्स ने बताया कि हमारे साथी डॉक्टर ओमकार ने के एचओडी द्वारा प्रताड़ित करने के कारण उसने सुसाइड कर लिया। हमारी मांग है कि आरोपी एचओडी गीता गठवाला के खिलाफ जो मामला दर्ज कर उसे तुरन्त गिरफ्तार किया जाए। 


गौरतलब है कि बीते दिन रोहतक में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे ओमकार ने फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। मृतक के साथी डॉक्टर्स का कहना था  कि एचओडी द्वारा  ओमकार को बहन की शादी के लिए छुट्टी न देने के चलते सुसाइड कर लिया । साथी डॉक्टर्स का ये भी कहना थी कि एचओडी द्वारा ओमकार को परेशान किया जा रहा था। 
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static