बिग बॉस OTT-2 के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज, सांपों की तस्करी और रेव पार्टी का आरोप
punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2023 - 12:18 PM (IST)
गुरुग्राम : 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव बुरे फंस गए हैं। एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उन पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप लगा है।
आरोप है कि एल्विश यादव ने सापों की तस्करी की है। वह इनके जहर का इस्तेमाल करते हैं। आरोपियों के कब्जे से 20 मिलीलीटर जहर और नौ जिंदा सांप बरामद किए गए हैं। इन सांपों में पांच कोबरा, दो दुमुही, एक अजगर और एक रेट स्नेक शामिल है। बताया जा रहा है कि इन सांपों के जहर का इस्तेमाल पार्टी में किया जाता था। आरोपियों की पहचान दिल्ली के राहुल, टीटूनाथ, जयकरन , नारायण और रविनाथ के रूप में हुई। इन्होंने पूछताछ में बताया कि वह इन सांपों व स्नैक वेनम का इस्तेमाल रेव पार्टी के लिए करते हैं।