अंबाला में रोडवेज कंडक्टर पर केस दर्ज, 8 यात्रियों से पैसे लेकर नहीं दी थी टिकट

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 09:43 AM (IST)

 

अंबाला: जिले में रोडवेज को चूना लगाने वाले कंडक्टर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कंडक्टर के खिलाफ रोडवेज जीएम ने सेक्टर-9 अंबाला सिटी थाना में शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस ने आज केस दर्ज कर लिया है। 7 फरवरी को फ्लाइंग ने कंडक्टर को हेराफेरी करते पकड़ा था।

पुलिस को दी शिकायत में जीएम ने बताया था कि कंडक्टर मुकेश कुमार बस (HR37D 8195) में ड्यूटी दे रहा था। बस के साथ कंडक्टर मुकेश कुमार 7 फरवरी को अमृतसर से अंबाला आ रहा था। बीच रास्ते फ्लाइंग की टीम ने जब बस रोककर यात्रियों की टिकट जांची तो कंडक्टर मुकेश कुमार द्वारा की जा रही हेराफेरी का खुलासा हुआ। चेकिंग के दौरान अमृतसर से जालंधर तक जाने वाले 8 यात्री बिना टिकट पाए गए। यात्रियों से पूछताछ में फ्लाइंग टीम को पता चला कि कंडक्टर मुकेश कुमार ने इन यात्रियों से प्रति यात्री 110 रुपए लिए, लेकिन टिकट नहीं काटी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static