लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों पर मामला दर्ज, फेसबुक पर विज्ञापन डालकर करते थे ठगी
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 02:53 PM (IST)

टोहाना(सुशील): फेसबुक पर कार का विज्ञापन डालकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने राजस्थान के वैष्णव इंफोटेक कंपनी के प्रोपराइटर प्रेम नारायण व कर्मचारी दीपक के खिलाफ धारा 418, 406, 420 के तहत केस दर्ज किया है।
पीड़ित अजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी फेसबुक पर वैष्णव इंफोटेक के नाम से पेज बनाया हुआ है। इसके जरिए वह गाड़ियों को बेचने काम करते है। फेसबुक पेज पर आरोपियों ने टाटा 3118 मॉडल 2017 बेचने का विज्ञापन दिया गया। उसने गाड़ी खरीदने के लिए दीपक से बातचीत की तो 11 लाख में डील फाइनल हुई। दीपक ने बताया कि सात लाख पहले देने होंगे तथा बकाया गाड़ी ट्रांसफर होने के बाद देने हैं। उसने आरटीजीएस के माध्यम से सात लाख रुपये प्रेम नारायण के खाते में भेज दिए। इसके बाद जब उसे गाड़ी नहीं दी गई तो उसने फोन किया तो आरोपियों ने कहा कि वह गाड़ी किसी और को अधिक रुपए में बेच दिए है और तुम्हारे पैसे कुछ दिन में लौटा देंगे।
कुछ दिन बाद आरोपियों ने दो बार में दो लाख रुपए दे दिए,लेकिन बाकी पैसे देने से मना कर गए। जिसके पीड़ित ने मामले की शिकायत गृहमंत्री अनिल विज, आईजी, एसपी, डीएसपी व एसएचओ टोहाना को दी। वहीं पुलिस ने आरोपी से फोन पर बात की। इसके बाद उसने बकाया पांच लाख में से एक लाख और दे दिए। मगर शेष बचे चार लाख रुपये नहीं दिए। उसने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिर उसने अधिवक्ता निशांत जैन के माध्यम से कोर्ट में इस्तगासा दायर किया। कोर्ट में अजय कुमार, एचडीएफसी बैंक के क्लर्क व डीएसपी कार्यालय के क्लर्क के बयान हुए। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। देखने वाली बात होगी आरोपियों की कब तक गिरफ्तारी होती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नवरात्रि से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों को मिली बड़ी सौगात, यात्रा को सुखमय बनाने के लिए लिया ये फैसला

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल