जिसके साथ हुई मारपीट पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज किया मामला, मास्क को लेकर हुआ था झगड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 12:56 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में विदाउट मास्क का चालान करने गई नगर परिषद की टीम के साथ मारपीट का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। दरअसल नगरपरिषद के कर्मचारी के साथ ही मारपीट की गई और अब उसी पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली, साथी कर्मचारी के साथ मारपीट और एफआईआर से खफा नगर परिषद के सभी कर्मचारी हड़ताल पर चके गए हैं। कर्मचारियों में पुलिस के खिलाफ भारी रोष है। 

नगर परिषद के सफाई कर्मचारी, तकनीकी कर्मी ,कंप्यूटर ऑपरेटर भी हड़ताल पर चले गए हैं। दरअसल 2 दिन पहले नगर परिषद की टीम मैन बाजार में विदआउट मास्क के चालान करने गई थी। जब टीम जे.के. ज्वैलर्स की दुकान में चालान करने गयी तो । दुकान के मालिक जगदीश एहलाबादी और उसके कर्मचारियों ने परिषद कर्मियों के साथ मारपीट की थी। इतना ही नहीं आरोपियों ने नगर परिषद के कार्यालय के सामने रजत की मां के साथ भी बदसलूकी की थी। 

नगर परिषद के अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज किया था, लेकिन अब पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर भी नगर परिषद कर्मी रजत और उसकी मां के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर दी। इसी से कर्मचारी खफा हैं। नाराज कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय के सामने जमकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुुु कहा कि पुलिस जल्द से जल्द दोषी दुकानदार और उसके साथियों को गिरफ्तार करे। साथ ही परिषद कर्मचारी और उसकी मां पर दर्ज झूठा मुकदमा वापिस ले। नहीं तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static