डिप्टी सीएम को पकड़कर बुजुर्ग महिला ने कहा गांव में पानी की समस्या का किया जाए समाधान
punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 11:07 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया): जींद के उचाना पहुंचे डिप्टी सीएम को पकड़कर बुजुर्ग महिला ने कहा कि गांव में पीने के पानी की बड़ी किल्लत है। इसका समाधान किया जाए। महिला बुजुर्ग के सवाल पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा 10 करोड़ का बजट पास करवा दिया है। बहुत जल्दी ही 4 गांव में पानी की समस्या हल की जाएगी।
वहीं डिप्टी सीएम के भाषण के दौरान लोगों ने उठकर कहा कि सड़कें टूटी हुई है। इस बात को टालते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें भी जल्द ठीक करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2 साल से किसानों को किसी खरीद में दिक्कत नहीं आई है। पैसा टाइम पर उनके खाते में आ रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
पानी को लेकर पंजाब का फर्ज बनता है कि वह अपने छोटे भाई हरियाणा को उसका पूरा हिस्सा दे: डिप्टी स्पीकर
