29 गौवंश से भरे कैंटर को पकड़ा, चालक मौके से हुआ फरार
punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 12:56 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : गौरक्षा व बजरंल दल के सदस्यों ने जिला के गांव संगवाड़ी पुल के पास 29 गौवंश से भरे कैंटर को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। चालक कैंटर छोड़कर मौके से फरार हो गया। कसौला थाना पुलिस को दी शिकायत में राजीव नगर के गौरव ने बताया कि उन्हें जयपुर से दिल्ली कैंटर में गोकसी के लिए गौवंश ले जाने की सूचना मिली थी। उसने अपने साथियों के साथ संगवाड़ी पुल के पास नाका लगाया। कैंटर को रुकने का इशारा करने पर चालक ने कैंटर को तेज गति से भगाने का प्रयास किया। लेकिन पीछा करने पर वह कैंटर को संगवाड़ी पुल के नीचे छोड़कर भाग गया। कैंटर में 29 गौवंश मिले है। जिनमें से दो की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)