सावधान: फिर बढ़ा वायु प्रदूषण, मास्क लगाकर ही निकले बाहर

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2022 - 01:43 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : दिल्ली एनसीआर में स्मॉग ने जीना मुहाल कर रखा है। सुबह व शाम धुंए में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। अस्थमा और आंखों में जलन के मरीज बढ़ गए है। इससे निपटने के लिए प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है लेकिन कोशिश नाकाम साबित हो रही है। 

एनजीटी में भी कई प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर प्रोडक्शन करने के लिए रोक लगा रखी है उसके बावजूद प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। वहीं वायु गुणवत्ता का सूचनांक सोनीपत में 350 के पार हो चूका है जिस पर सियासत भी गर्मा गई है और सत्ताधारी पार्टियां व विपक्षी दल एक दूसरे पर हमलावर होते नजर आ रहे है। 

वहीं डॉक्टर भी सांस, अस्थमा के मरीज़ों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दे रहे है। डॉक्टर दिव्या ने बताया कि वायु गुणवत्ता का सूचनांक बढ़ने से मरीज़ों की संख्या में इजाफा हुआ है और सबसे जयादा मरीज सांस लेने व आंखों में जलन वाले आ रहे है। डॉक्टर मरीजों को घर से मास्क लगाकर निकलने की सलाह दे रहे है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static