हरियाणा के सभी पुलिस स्टेशन में लगाए गए CCTV कैमरे, थाने की गतिविधियों पर होगी अधिकारियों की नजर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2024 - 10:54 AM (IST)

अंबाला(अमन):  हरियाणा पुलिस की हर चौकी, हर थाने पर अब सरकार की पैनी नजर रहेगी। इसके लिए हरियाणा सरकार ने प्रदेश भर के 765 थानों में क्वालिटी नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल किए हैं। इन सभी कैमरों का एक्सेस पुलिस मुख्यालय में रहेगा। ये कैमरे थानों के एंट्री पाइंट से लेकर हर महत्वपूर्ण जगह पर रहेंगे।
 
सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस पर भ्रष्टाचार, अवैध हिरासत सहित कई गंभीर आरोप लगते रहते हैं, अब राज्य के सभी थानों में CCTV कैमरों के इंस्टाल होने के बाद इनमें सुधार आएगा. अंबाला रेंज के आईजी शिवास कविराज की मानें तो इन थानों में लगे कैमरे रियल टाइम में चल रहे हैं, इसका सीधा फायदा न केवल सरकार को होने वाला है बल्कि जनता और खुद पुलिस विभाग को भी इसका काफी लाभ पहुंचेगा। इन कैमरों के लगने के बाद से पुलिस के खिलाफ आने वाली शिकायतों में भी कमी आएगी. इन कैमरों का फायदा कोर्ट को भी मिलेगा।  

इन कैमरों का फोकस प्रवेश द्वार, निकास द्वार, बंदी गृह, बरामदा, रिसेप्शन, पूछताछ रूम, रिकॉर्ड रूम, एसएचओ रूम, मुंशी रूम और चारदीवारी सहित सभी मेन प्वाइंट्स पर रहेगा। पूछताछ रूम में भी कैमरे लगाए जाने से पुलिस और कोर्ट दोनों को काफी मदद मिलेगी। इससे पुलिस के खिलाफ आने वाली झूठी शिकायतों में कमी आएगी, वहीं भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static