ईद-उल-जुहा: लोगों ने नमाज अता कर मुल्क के अमन,चैन की मांगी दुआ

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2017 - 11:13 AM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती):रेवाड़ी में ईद उल जुहा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस पर्व पर जामा मस्जिद में समुदाय विशेष के लोग भारी संख्या में जमा हुए और नमाज अता कर मुल्क के लिए अमन और चैन की दुआ मांगी। वहीं एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद भी दी। बताया जा रहा है कि अन्य समुदायों के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।मस्जिद के इमाम ने कहा कि आज देशभर में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।
PunjabKesari
मगर रेवाड़ी में जिला प्रशासन की ओर से मस्जिद के आसपास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए। वहीं मस्जिद के चारों ओर खुले पड़े सीवरों के कारण जगह-जगह जलभराव होने से भी लोगों को मस्जिद तक पहुंचने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static