पूर्व डिप्टी CM चंद्रमोहन ने की पंजाब केसरी समूह के मालिक विजय चोपड़ा को भारत रत्न देने की मांग
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 06:26 PM (IST)

अंबाला/चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : चंद्रमोहन एन्टी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंजाब केसरी के मालिक विजय चोपड़ा सोमवार को अंबाला पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कालका से 4 बार एमएलए व पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई से लेकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ते शहीद हुए पंजाब केसरी के संस्थापक लाला जगत नारायण की कुर्बानी को रहती दुनिया तक भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि जो सोच लाला जगतनारायण की थी उसी सोच पर उनके बेटे विजय चोपड़ा, पोते अविनाश चोपड़ा, पड़पोते अभिजय चोपड़ा चल रहे हैं और आज भी पंजाब केसरी परिवार पंजाब व देश में उठने वाली देशद्रोही ताकतों के खिलाफ लाला जगतनारायण की तरह लिखता है।
चंद्रमोहन ने कहा कि विजय चोपड़ा भले ही 93 वर्ष के हों लेकिन उनमें आज भी जवान सोच, मजबूत इरादे व कूट-कूट कर राष्ट्र प्रेम, पंजाब प्रेम भरा हुआ है। इतना ही नहीं, सनातन धर्म को भी मजबूत करने की विजय चोपड़ा परिवार ने मुहिम छेड़ी हुई है। वो समस्त कांग्रेस की तरफ से उन्हें आभार व्यक्त करते हैं। हिंदुस्तान में आई किसी भी आपदा में पंजाब केसरी समूह ने करोड़ों की मदद की और इस वजह से उन्होंने मोदी सरकार से मांग की है कि देशभक्त विजय चोपड़ा को भारत रत्न दिया जाए। उन्होंने कहा कि आज भी देश में एकमात्र पंजाब केसरी परिवार है जो जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पीड़ित परिवार को 740 से अधिक राहत सामग्री के ट्रक भेज चुका है। पंजाब केसरी समूह फंड के माध्यम से शहीद परिवारों की मदद कर रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बड़े बेटे एंव पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन ने कहा पद्म श्री विजय चोपड़ा जैसा 93 साल की उम्र में राष्ट्र भक्त बनने की शपथ देश की युवा पीढ़ी को लेनी चाहिए। चन्द्रमोहन ने कहा जल्द जी विजय चोपड़ा का पंचकूला में भी एक प्रोग्राम किया जाएगा। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा भी माजूद रहेंगी। चन्द्रमोहन ने कहा कि देश की अमन शांति में इस परिवार का अहम रोल है। इसलिए विजय चोपड़ा को भारत रत्न मिलना चाहिए। चन्द्रमोहन ने कहा पंजाब केसरी परिवार को उनके पिता भजन लाल अपना परिवार मानते थे। साथ ही उन्होंने विजय चोपड़ा को बरगद का पेड़ बताया, जिसकी आयु सैंकड़ो साल होती है।
इस मौके पर विजय चोपड़ा ने चन्द्रमोहन को दोशाला व पगड़ी दी और कहा कि चंद्रमोहन में भजन लाल वाले गुण हैं और चन्द्रमोहन को जमीनी नेता बताया। इस मौके पर विजय चोपड़ा ने भजन लाल का एक किस्सा भी सुनाया। एक टूटी सड़क को लेकर उन्होंने संपादकीय लिखा था। जिसे पढ़ भजन लाल ने फोन किया कि वो सड़क टूटी नहीं है, तो विजय चोपड़ा ने भजन लाल को पूछा आप उस सड़क पर कितने दिन पहले गए थे, तो भजन लाल ने कहा एक महीना हो गया। इसपर विजय चोपड़ा ने कहा मैं कल उस सड़क से गुजरा, तो भजन लाल ने तुरंत डीसी को फोन कर सड़क बना विजय चोपड़ा को बताने के आदेश दिए थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)