गौमाता के हत्यारों को गिरफ्तार करे पुलिस, नहीं तो गृहमंत्री से करूंगा मुलाकातः पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2023 - 01:23 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि बीजेपी सरकार में गौमाता की हत्याएं हो रही हैं और पंचकूला पुलिस खामोश बैठी है। जिससे पंचकूला की जनता में भारी रोष व गुस्सा है। कालका से 4 बार लगातार एमएलए रहे पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे चंद्रमोहन ने कहा सकेतड़ी रोड पर बीजेपी स्टेट ऑफिस के पीछे जो जमीन सरकार ने एक्वायर की  उसमें गौमाता के कंकाल व कटे सिर मिले। जो गौतस्करों की बड़ी साजिश है। उन्होंने कहा कि सनातनियों के लिए गौमाता पूजनीय है और इसमें 32 कोटि देवी देवताओं का वास है और जो गौमाता के पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर के नजदीक गौमाता के कंकाल व कटे सिर मिले ये गभीर विषय है, लेकिन पंचकूला पुलिस खामोश क्यों है।

चंद्रमोहन ने इस बारे पंचकूला के सीपी सिवास कविराज से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पंचकूला पुलिस गौमाता के हत्यारों को पकड़कर पता करे की ये घिनौना कार्य गौतस्कर कब से कर रहे हैं। पंचकूला पुलिस  के सीपी स्वयं पब्लिक के बीच आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साजिश के बारे में बताएं। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा भले ही लोगों को शांत करने के लिए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। लेकिन असली आरोपियों को पुलिस बचाने का काम कर रही है। ये करोडों सनातनियों की आस्था से खिलवाड़ है। जिस गौमाता की हम सब पूजा करते हैं, उसके कटे सिर मिलना व कंकाल मिलने से पंचकूला के  लोग दुखी हैं।

सीपी पंचकूला तुरंत इस मामले में  डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित करें और यदि  असली आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे न भेजा तो कांग्रेस सड़को पर उतरेगी। इस मामले में जरूरत पड़ी तो वो हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान चंद्रमोहन ने गौमाता के कंकाल मिलने के बाद बीजेपी नेताओं व स्थानीय विधायक पर हमला बोला कि उनकी जुबान  पर इस मामले में ताला क्यों लग गया, सिर्फ गौमाता का नाम लेकर राजनीति ही करनी जानते हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static