महिला पुलिसकर्मी का एटीएम कार्ड बदल निकाले 29 हजार रुपए

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 11:39 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : एक शातिर ठग ने महिला पुलिसकर्मी की मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 29 हजार रुपए निकाल लिए। धारूहेड़ा के चुंगी स्थित एक एटीएम पर महिला पुलिसकर्मी कविता गई थी। वहां पर एक युवक ने उसकी मदद का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया और बाद में उनके खाते से २९ हजार रुपए निकालकर ठगी की।

महिला महेंद्रगढ़ जिले के जासावास रहने वाली है और वर्तमान में दिल्ली रोड स्थित पुलिस लाइन में रहती है। कविता ने बताया कि वह सैलरी निकालने गई थी और उस दौरान उसके साथ उसकी छोटी बेटी भी थी। उसने तीन बार रुपए निकालने का प्रयास किया लेकिन पैसे नहीं निकले। इस दौरान एक युवक ने उसकी मदद का आश्वासन दिया और धोखे से एटीएम कार्ड बदल लिया। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर पैसे निकलने के मैसेज पहुंचे तो उसने एटीएम देखा तो वह किसी दूसरे नाम का था। आरोपी ने दो बार में उसके एकाउंट से 29 हजार रुपए निकाले। वह वापिस एटीएम पहुंची लेकिन आरोपी नहीं मिला। इस पर उसने अब पुलिस में मामला दर्ज कराया है।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static