गोहाना में होली पर मचा हुड़दंग; 50 से ज्यादा लोग घायल, प्राथमिक उपचार के बाद दी छुट्टी

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2024 - 08:23 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): होली के त्यौहार पर गोहाना पुलिस त्यौहार को देखते हुए पूरे गोहाना शहर में कई स्थानों पर नाके लगाए गए। होली पर हुड़दंगबाजी करने वालों पर पुलिस की नजर थी, लेकिन उसके बावजूद गोहाना में होली के मौके पर शराब पीकर या बाइक को तेज चलाकर घायल होने और लड़ाई-झगड़े के कई मामले सामने आए है। जिसमें करीब 50 से भी ज्यादा युवक घायल होकर गोहाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां डॉक्टरों द्वारा कई घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और इसमें कई घायलों को इलाज के लिए खानपुर महिला मेडिकल रेफर किया गया है।

गोहाना पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद गोहाना के नागरिक हस्पताल में सड़क हादसे लड़ाई-झगड़े में मारपीट के कई मामले अभी तक सामने आए। जिसमें 50 से ज्यादा युवक घायलों को गोहाना के नागरिक हॉस्पिटल में पहुंचे डाक्टरों ने जहां कई का प्राथमिक उपचार किया। डाक्टरों की मानें तो होली पर ज्यादातर शराब पीकर लड़ाई-झगड़े के मामले ज्यादा है और अभी तक आ ही रहे है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static