पुलिस कर्मचारी ने चोर समझकर पीटा, व्यक्ति की मौत, परिजनों ने दिया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2019 - 08:56 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): करनाल के आरके पुरम में रविवार रात एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजनों ने एक पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने मृतक को चोर समझकर पीटा, जिससे उसकी मौत हुई है। वहीं, परिजनों ने मृतक के शव को पुलिस कर्मचारी के घर के बाहर रखकर रोष जताया और पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

PunjabKesari, died

मृतक के परिजनों ने बताया बीती रविवार रात को रणबीर पुलिस कर्मचारी के घर के गेट पर बैठा था, जिसे चोर होने के शक में उसके साथ मारपीट की गई थी, जिस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिसकर्मी के घर बाहर लगे जमघट की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की शुरू की।

थाना सदर प्रभारी जसवंत सिंह ने कहा परिजनों ने आरोप लगाया कि मारपीट की वजह से व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि, आश्वासन के बाद परिजनों से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद व्यक्ति की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static