चरखी दादरी: बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुआ भारी नुकसान

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 01:35 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र) : चरखी दादरी जिले में दो दिन से हो रही बारिश से किसानों की फसलों में भारी नुक़सान हुआ है। बीजना गांव के किसानों ने सरकार से स्पेशल गिरदावरी करके उचित मुआवजा देने की मांग की। बीजना गांव के किसान बीनू शर्मा ने बताया कि किसानों की हालत बहुत ही दयनीय है। दो दिन से हो रही बारिश के साथ ओलावृष्टि ने सरसों व गेहूं की फसल में भारी नुक़सान हुआ है। सरसों व गेहूं की फसल में 50 प्रतिशत से ज्यादा नुक्सान हुआ है।

किसान हरिचरण शर्मा ने बताया कि किसानों को फसलों में बहुत पैसा लगाना पड़ता है और ऊपर से ओलावृष्टि होने की वजह से किसानों को चिंता में डाल दिया है। किसानों ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि ओलावृष्टि से खराब हुई फसल की स्पेशल गिरदावरी करके उचित मुआवजा दिया जाए ताकि किसानों का गुजारा चल सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static