विजेता खिलाड़ियों को नौकरी देने का चार्ट तैयार, दो दिन में नोटिफिकेशन: विज(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 03:15 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में चल रहे एशियन गेम्स में देश के लिए मैडल जीतकर पूरी दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों पर सरकार पूरी तरह निहाल है। इन पदक विजेताओं पर धनवर्षा करने और पदक के मुताबिक नौकरी देने का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। किस पदक विजेता को क्या नौकरी देनी है? इसके लिए प्रदेश सरकार ने बाकायदा चार्ट तैयार कर लिया है। खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि जल्द ही एशियन गेम्स के खिलाडिय़ों को ईनामी राशि और नौकरी का पत्र दिया जाएगा। वहीं, विपक्षी दलों के आरोपों पर खिलाडिय़ों को रिसीव करने के मामले में विज ने कहा कि खिलाडिय़ों की ओर से आने की सरकार व विभाग को कोई सूचना नहीं दी गई थी।

विज ने कहा कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने हर खेल में अपना लोहा मनवाया है। पदक विजेता खिलाडिय़ों के सम्मान में सरकार ने इन्हें करोड़ों रुपए नकद ईनाम राशि देने के साथ हरियाणा सिविल सर्विस या हरियाणा पुलिस सर्विस स्तर की उम्दा नौकरी देने का ऐलान कर दिया है। मीडिया से बातचीत करते हुए खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि इन खिलाडिय़ों को कौन सी नौकरी दी जानी है, इसके लिए बाकायदा चार्ट तैयार हो चुका है, जिसकी नोटिफिकेशन जल्द विज्ञापन के माध्यम से जारी कर दी जाएगी। विज ने कहा कि विनेश फौगाट हरियाणा सिविल सर्विस या हरियाणा पुलिस सर्विस की, जो भी नौकरी लेना चाहें, उन्हें वो नौकरी सरकार की ओर से मुहैया करवा दी जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static