मुख्यमंत्री को लेकर दिए गए बयान पर चढूनी की सफाई, आंदोलन में फूट पर भी दी बड़ी प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 05:14 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन में फिर जान फूंकने में जुटे किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में शनिवार को चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली से हजारों की तादाद में किसानों ने दिल्ली के लिए कूच किया। इस काफिले का अंबाला में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि इन काफिलों का मकसद सरकार को यह दिखाना है कि आंदोलन में जोश अब पहले से भी ज्यादा है।

PunjabKesari, haryana

इस दौरान किसान नेताओं की आपसी फूट पर भी गुरनाम चढूनी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हर आंदोलन की कामयाबी का अंतिम पढ़ाव फूट से पार पाना है। जिस आंदोलन ने फूट से पार पा लिया वो सरकार से चाहे कुछ भी मनवा ले। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पाकिस्तानी बताने के बाद पंजाबी समुदाय किसान नेता चढूनी से खासा नाराज दिखाई दे रहा है। लेकिन आज चढूनी ने अपने उसी ब्यान पर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को समझा नहीं गया। चढूनी ने कहा इतिहास गवाह है कि जिस-जिस ने राजहठ पकड़ा है, उसकी तबाही हुई है और अब भाजपा की तबाही होगी। 

PunjabKesari, haryana

भाजपा द्वारा दिए गए ब्यान कि किसान आंदोलन अपने मुद्दे से भटक गया है पर भी चढूनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसने बोला कि किसान आंदोलन अपने मुद्दे से भटक गया है। किसान आज भी अपने मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहा है। चढूनी ने किसानों को सन्देश देते हुए कहा कि वह सभी इस आंदोलन में भाग ले,क्योंकि ये किसान आंदोलन नहीं जन आंदोलन है। करोड़ों लोगों को भुखमरी से बचाने के लिए ये आंदोलन है और इससे बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं हो सकता।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static