चोरी की गाडिय़ों के चेसी और इंजन नंबर बदलने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 04:33 PM (IST)

सिरसा (सतनाम): जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने शहर की ऑटो मार्केट क्षेत्र से चोरी की गाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ियों के चेसी और इंजन नम्बर लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने दो गाडिय़ा आरोपी के कब्जे से बरामद की हैं।  पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी।

सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर नरेश कुमार ने बताया कि उनकी  उनकी टीम को सूचना मिली थी कि  ऑटो मार्केट में  एक गिरोह है जो एक्सीडेंट हुई गाड़ियों को  खरीद कर  उनके डाक्यूमेंट्स  को  चोरी की गाड़ियों पर इस्तेमाल कर अपराधिक गतिविधियों में उन गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं सूचना ये भी थी कि  एक डेंटर की वर्कशॉप पर चोरीशुदा गाड़ियां आती है और इन गाड़ियों पर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के चेसी व इंजन नं. अंकित किए जाते है जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए  इस मामले में ऑटो मार्केट क्षेत्र में उक्त स्थान पर दबिश देकर मौका से दो गाड़ियां बरामद कर एक आरोपी को काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों व गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static