खुद को CBSE बोर्ड का डायरेक्टर बता ठग लिए 4.80 लाख रुपये, NEET की परीक्षा पास करवाने की एवज में मांगे थे 7 लाख रुपए
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 08:30 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : इंसान का लालच कई बार उसके लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर देता है। जिसका एक जीता जागता उदाहरण कैथल से सामने आया है। यूपी के रहने वाले दो आरोपियों ने खुद को सीबीएसई बोर्ड पंचकूला का डायरेक्टर और ड्राइवर होने के नाते शिकायतकर्ता की बेटी को नीट की परीक्षा पास करवाने के नाम पर उसके साथ लाखों रुपयों को धोखाधड़ी कर डाली।
पुलिस को दी शिकायत में कैथल के सेक्टर-19 निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि मई 2023 में उसकी बेटी की नीट की परीक्षा थी। उसका भाई बेटी की परीक्षा दिलवाने चंडीगढ़ लेकर गया था। परीक्षा केंद्र के बाहर पार्क में श्याम लाल नाम का व्यक्ति मिला। आरोपी ने उसके भाई के साथ बातचीत शुरू कर दी और बताया कि वह सीबीएसई के पंचकूला डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव का ड्राईवर है और वे आपकी बेटी की नीट की परीक्षा 674 अंकों के साथ पास करवा देंगे, जिसके लिए आपको सात लाख रुपए देने होंगे। आधे रुपए आंस्वर के मिलने पर और बकाया राशि रिजल्ट आने पर देनी तय हुई। आरोपियों ने फर्जी रिजल्ट दिखाकर 4.80 लाख रुपए बैंक खाता में जमा करवा लिए। रिजल्ट आने पर पता चला कि उनकी बेटी की नीट परीक्षा पास नहीं हुई। आरोपी के पास कॉल की तो उसने मोबाइल बंद कर लिया। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि आरोपियों ने खुद को डायरेक्टर व ड्राईवर बताकर उनके साथ धोखाधड़ी कर उनके लाखों रुपए हड़प लिए हैं, जिसकी सूचना उन्होंने अब पुलिस को दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने यूपी के रहने वाले आरोपी राजेश श्रीवास्तव और श्यामलाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि कैथल के सेक्टर-19 निवासी सुरेश कुमार की शिकायत के आधार पर दो व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। जिसके बारे में फिलहाल जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगाl
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

Mayawati News: मायावती ने BSP की विरासत आकाश आनंद को सौंपी, बनाया अपना उत्तराधिकारी

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव