सड़कों पर चीता राइडर्स फोर्स तैनात, जानिए इसमें शामिल जवानों का क्या रहेगा काम?

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 09:06 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (विनोद): यातायात को सुचारू रूप से चलाने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा सड़क पर घटित होने वाले अपराधों को नियंत्रण करने के लिए हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चीता राइडर्स फोर्स तैनात कर दी गई है। इस फोर्स में अधिकारी सहित कर्मचारी शामिल है। इसका नोडल अधिकारी उपपुलिस अधीक्षक राज कुमार को नियुक्त किया गया है। कर्मचारी दिन रात शिफ्टों में चीता राइडर्स के रूप में ड्यूटी करेंगे।

PunjabKesari, haryana

इस बारे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि जिला में सड़क संबंधी अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए चीता राइडर्स नाम से पुलिस के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जिला में यातायात को बिना किसी बाधा के सुचारू रुप से चलाने के लिए, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों पर रोक लगाने तथा छीना झपटी की वारदातों पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से चीता राइडर्स नामक एक अलग प्रकार की ड्यूटी शुरू की गई है। 

इसमें जिला के तीन जोन बनाकर उपपुलिस अधीक्षक राज कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला के सभी जोन के प्रभारी तीन निरीक्षकों को बनाया गया। ईस्ट जोन का प्रभारी निरीक्षक रामकरण, वेस्ट जोन प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार को लगाया गया है। इनकी सहायता के लिए सभी तीन जोनों में तीन/तीन जोनल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। 

PunjabKesari, haryana

उन्होंने कहा कि जिला में 25 मोटरसाइकलों पर दो/दो जवान दिनरात शिफ्टों में चीता राइडर्स के रूप में ड्यूटी करेंगे। इन जवानों को सिमित एरिया दिया गया, जिसको आसानी से कवर किया जा सके। पुलिस लाइन कुरुक्षेत्र में जवानों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी चीता राइडर्स अपने-अपने एरिया में यातायात को सुचारू रूप से चलाने के जिम्मेवार होंगे। यदि किसी कारण वंश यातायात अवरुद्ध होता है तो इसकी सुचना तुरंत अपने जोनल ऑफिसर को देंगे। 

अपने-अपने निर्धारित एरिया में किसी भी तरह की अवैध पार्किंग नहीं होने देंगे। गलत पार्किंग किए गए वाहनों को हटवाने के जिम्मेवार होंगे। चीता राइडर्स अपने निर्धारित क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर नजर रखकर उन पर कानूनी करवाई करवाने के जिम्मेवार होंगें। चीता राइडर्स छीना झपटी की वारदातें करने वालों को पकड़ने का भी काम करेंगे। चीता राइडर्स की यह भी ड्यूटी बनती है, कि वह अपने-अपने एरिया में पड़ने वाले स्कूल/कॉलेज के शुरु होने तथा छुट्टी के समय उनके आसपास गश्त करके छात्राओं से होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने का भी काम करेंगे।

PunjabKesari, haryana

बुलेट द्वारा पटाखे बजाकर आमजन को परेशान करने की आम शिकायतें मिलती रहती हैं, उनकी धरपकड़ करके उनके विरुद्ध नियमानुसार करवाई करवाना भी सुनिश्चित करेंगे। शराब आदि का सेवन करके आमजन के रास्ते में बाधा डालने वालों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई करवाने के लिए संबंधित थाना या पुलिस चौकी में सुचना देंगे। आम जनता से शालीनता पूर्ण व्यवहार करते हुए निर्धारित स्थान पर ही वाहनों को पार्क करवाएंगे। चीता राइडर्स के जवान स्वयं किसी भी वाहन का चालान नहीं करेगें। चालान करने के लिए चालानिंग मशीन केवल जोनल ऑफिसर के पास ही रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static