पंचकूला में किशोरी पर Chemical Attack, पुलिस महकमे में मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 06:01 PM (IST)

पंचकूला (उमंग) : पंचकूला स्थित बरवाला निवासी 16 वर्षीय किशोरी पर केमिकल अटैक का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को बरवाला के पीएचसी में उपचार के लिए पहुंचाया गया। जहां पर जांच के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में रेफर किया गया। जहां पर अभी बच्ची का उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। स्थानीय पुलिस से लेकर सीआईडी के कान खड़े हो गए और वह मामले की जानकारी में जुट गए। केमिकल फेंकने वाला आरोपी पुलिस की हिरासत में है, लेकिन अभी कोई अधिकारी पुष्टि न होने के कारण इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। फिलहाल पुलिस बच्ची के बयान दर्ज करने में जुटी हुई है। उसके बाद ही आगामी जांच की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)