सफेद कोट डालकर सड़कों पर उतर गए सैकड़ों कैमिस्ट, जानें वजह

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 05:38 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अपनी मांगों को लेकर आज सैकड़ों कैमिस्ट सड़कों पर उतर आए। कैमिस्टों ने लोगों को एंटी बायोटिक के दुष्प्रभाव बताने के साथ ही शहर में अवैध रूप से, ऑनलाइन तरीके से बेची जा रहे दवाओं पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह जागरुक हों और लाइसेंस प्राप्त कैमिस्ट से ही दवाएं खरीदें। सस्ती दवाएं खरीदने के चक्कर में वह नकली दवाएं न खरीद लें। इसको लेकर आज जागरुकता रैली भी निकाली गई जो सेक्टर-5 के चिंतपूर्णी माता मंदिर से शुरू होकर सेक्टर-45 पहुंची जहां कैमिस्टों ने अपनी मांगों का ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

गुड़गांव कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रधान शरद मल्होत्रा ने बताया कि लोगों में एंटीबायोटिक के प्रति जागरुकता का अभाव है। हर स्थान पर कोई एमबीबीएस डॉक्टर न होने के कारण लोग अपनी मर्जी से ही किसी पर्ची को लेकर कैमिस्ट के पास एंटीबायोटिक लेने पहुंच जाते हैं जबकि उन्हेंं यह पता ही नहीं होता कि किस बीमारी के लिए कौन सी एंटीबायोटिक टेबलेट काम करेगी। ऐसे में वह अपने शरीर को ही नुकसान पहुंचा बैठते हैं। इसको रोकने व लोगों को एंटीबायोटिक के प्रति जागरूक करने के लिए ही जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। 

 

उन्होंने कहा कि आज कल डिस्काउंट की लालच में लोग सस्ती दवाएं ऑनलाइन मंगवा रहे हैं। इसके अलावा लोग सस्ती दवाओं के चक्कर में नकली दवाएं खरीद रहे हैं। इससे बचने के लिए भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है। एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने भी कहा कि आज यह रैली जनजागरुकता के लिए निकाली जा रही है। यह अभियान एक माह तक चलेगा और 8 फरवरी को एसाेसिएशन के पदाधिकारी स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के साथ बैठक कर अपनी मांग को बुलंद करेगी। अपनी इस मांग का ज्ञापन आज रैली निकालने के बाद सेक्टर-45 स्थित ड्रग्स कंट्रोल ऑफिस पहुंचकर यह ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static