मुख्यमंत्री मनोहर कोरोना से हुए ठीक, नेगेटिव आई रिपोर्ट कल मिलेगी छुट्टी
punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 04:48 PM (IST)

गुरुग्राम/पंचकूला (मोहित/ उमंग): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। मंगलवार सुबह वे अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाएंगे। डॉक्टरों के अनुसार मुख्यमंत्री को गुडग़ांव में अभी डॉक्टरों की निगरानी में ही रखा जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर 24 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिसके बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। 1 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर की दूसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अस्पताल में 14 दिन उपचाराधीन रहने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।