कैमरे के सामने एल्विश यादव पर पहली बार बोले CM मनोहर लाल, कहा - ना प्लस, ना माइनस, ये बिल्कुल...(VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2023 - 10:06 PM (IST)

करनाल : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज करनाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। हाल ही में विवाद में घिरे बिग बॉस OTT विनर व यूट्यूबर एल्विश यादव के बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये मामला नया है, पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी। मैं इस बारे में ना प्लस या ना माइनस, कुछ नहीं बोलना चाहूंगा।

PunjabKesari

वहीं पराली जलाने के मामले पर उन्होंने कहा कि पंजाब का धुंआ दिल्ली जाता है तो हरियाणा होकर ही जाता है, ऐसे में इस विषय को सभी सरकारों को मिलकर सॉल्व करना चाहिए। हरियाणा में पराली जलाने के मामले पहले के मुकाबले कम आए हैं और सरकार की तरफ से किसानों को पराली को लेकर प्रोत्साहन राशि देना या पराली का उपयोग करना सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं उनसे सवाल किया गया कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में क्या लोकसभा चुनाव बीजेपी और जेजेपी साथ में लड़ेगी इस पर सीएम ने कहा कि ये विषय रणनीति का और रणनीति मीडिया के सामने नहीं बताई जाती। वहीं जब अलग-अलग जगह के नगर निकाय चुनावों के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कई नगर निकाय का समय पूरा हो रहा है, कई जगह वार्ड बंदी पूरी होने वाली है, देखना होगा कि चुनाव एक साथ करवाने हैं या अलग अलग।

रोहतक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पोस्टर लगे थे कि केजरीवाल गद्दार है, इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि SYL के मुद्दे पर पंजाब को हठ छोड़ना चाहिए। सीएम केजरीवाल उनके मुखिया हैं, ऐसे में उन्हें इस बात पर ध्यान देना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानकर SYL का निर्माण होना चाहिए। बहराल चुनाव नजदीक हैं तो अब ऐसी बयानबाजी रोजाना देखने को मिलेगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static