मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक गुरूद्वारा छठी पातशाही में की अरदास, गुरू शब्द कीर्तन में लगाई हाजिरी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2023 - 08:18 PM (IST)

चंडीगढ़( चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम सभी को गुरूओं द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए देश व समाज हित के लिए जितना सहयोग व योगदान कर सकते हैं उतना करना चाहिए। मुख्यमंत्री आज जिला कुरूक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरूद्वारा छठी पातशाही में वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत उपस्थित संगत को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने अरदास करते हुए गुरू शब्द कीर्तन में हाजिरी भी लगाई।

सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहबजादे जोरावर सिंह जी व फतेह सिंह जी की शहादत को समर्पित च्वीर बाल दिवसज्पर उन्हें सादर नमन करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सर्वोच्च साहस के साथ वीर साहिजादे क्रूर मुगल शासन के खिलाफ खड़े हुए और धर्म परिवर्तन से इनकार करते हुए शहादत को चुना। उनकी अतुलनीय वीरता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

उन्होंने कहा कि उत्तरी भारत में मुगलों के अत्याचारों के विरूद्ध लड़ने के लिए दसवें पातशाह श्री गुरू गोबिन्द सिंह ने बाबा बंदा सिंह बहादुर को नांदेड़ साहिब से उत्तरी भारत भेजा था। खांडासेरी गांव में उन्होंने फौज बनाई और फिर भिवानी, हिसार व  टोहाना में इस चिंगारी को आगे बढाते हुए समाना में जाकर दुश्मन की इंट से इंट बजाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी गुरूओं के दिखाए राह पर चलने के कोशिश करें और देश व  समाज हित में योगदान दें।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने उनके शहादत दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित कर उनके बलिदान की गाथा को देश और दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाया है। उनके शहीदी दिवस २६ दिसंबर को हर वर्ष वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद श्री नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रंबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्य भी उपस्थित थे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static