पानीपत हलवाई हट्टे पर चिमन लाल की कचोरी खाने आए थे अटल बिहारी जी(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 06:45 PM (IST)

पानीपत(अनिल कुमार): भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पानीपत से भी नाता है। पानीपत हलवाई हट्टे पर चिमन लाल कचोरी की एक छोटी सी दुकान है। जहां पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कचौरी का स्वाद चखा था। यह दुकान लगभग 150 साल पुरानी है अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा उनके शासनकाल में पानीपत रिफाईनरी के एक कार्यक्रम में आये थे।

उस समय वह चिमन लाल की दुकान पर कचोरी खाने पहुंचे थे। जब से यह दुकान काफी मशहूर हुई और चर्चाओं में रही। आज जब अटल बिहारी बाजपेयी हमारे बीच नहीं रहें पूरा देश दुख के सैलाब में डूब गया है। हर किसी की आंखों में आंसू है। वही, चिमन लाल का कहना है कि अटल जी देश के बहुमूल्य रत्न थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static