सीआईए 2 ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 250 ग्राम अफीम बरामद
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 05:54 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: शहर की सीआईए 2 को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसके कब्जे से 250 ग्राम अफीम बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी कि पहचान जगनदीप के रूप में हुई है। वह कार में अफीम लेकर बेचने आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी नशा बेचने का काम करता है और वह आज में अफीम लेकर आएगा। जिसके बाद पुलिस ने टीमों को गठन करके नाके लगा दिए। इस दौरान चेकिंग करते समय पुलिस ने उसकी कार रुकवाया। जिसके बाद तलाशी ली गई तो उसके पास 250 ग्राम अफीम बरामद हुआ। इस मामले की जानकारी देते हुए सीआईए 2 के प्रभारी प्रतीक कुमार ने बताया पहले भी तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)